ऋषिकेश:हरिपुरकलां में आयोजित एक शादी समारोह में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई. वहीं बाद में मामला थाने पहुंच गया. दोनों तरफ से मिली तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान के पति सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति बीजेपी नेता है.
हरिपुरकलां निवासी सत्यप्रकाश जखमोला ने विनोद भट्ट और सावन भट्ट के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने दोनों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. तो वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानी भट्ट ने ग्राम प्रधान पति मनोज जखमोला व सत्यप्रकाश जखमोला, कृष्णकांत, माया डबराल, अंकित बिजल्वाण और जोगेंदर के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.