मसूरीः दिल्ली से मसूरी पहुंचे पर्यटकों की पिक्चर पैलेस चौक के पास स्थानीय लोगों के साथ मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. स्थानीय लोगों ने पर्यटकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में खाई में गिरी कार, तीन युवक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आए पर्यटक पिक्चर पैलेस चौक पर गलत दिशा में गाड़ी चला रहे थे. जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद पर्यटकों ने लाठी-डंडों से स्थानीय लोगों पर हमला बोल दिया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा. स्थानीय लोगों ने पर्यटकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल का कहना है कि दोनों में से किसी भी पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.