उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैलानियों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट, पुलिस ने कराया मामला शांत - मसूरी पुलिस ने कराया मामला शांत

मसूरी में दिल्ली के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. स्थानीय लोगों ने पर्यटकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया.

Mussoorie
मसूरी

By

Published : Apr 11, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 7:51 PM IST

मसूरीः दिल्ली से मसूरी पहुंचे पर्यटकों की पिक्चर पैलेस चौक के पास स्थानीय लोगों के साथ मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. स्थानीय लोगों ने पर्यटकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में खाई में गिरी कार, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आए पर्यटक पिक्चर पैलेस चौक पर गलत दिशा में गाड़ी चला रहे थे. जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद पर्यटकों ने लाठी-डंडों से स्थानीय लोगों पर हमला बोल दिया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा. स्थानीय लोगों ने पर्यटकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल का कहना है कि दोनों में से किसी भी पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 11, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details