उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीपीयू और पूर्व मंडी अध्यक्ष में बवाल, कार्यकर्ताओं के साथ SSP ऑफिस पहुंचे रविंद्र आनंद बैठे धरने पर - सीपीयू पुलिस देहरादून

एसएसपी कार्यालय पहुंचे पूर्व मंडी अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ता रविन्द्र आनन्द ने बताया कि पुलिस ने जबरन चालान करने के नाम पर उन्हें रोका. उनके पास सभी कागज होने के बाद भी सीपीयू ने उनके साथ हाथापाई की. इस दौरान उनका कुर्ता फट गया और घड़ी टूट गई.

कार्यकर्ताओं के साथ SSP ऑफिस पहुंचे रविंद्र आनंद

By

Published : Jun 5, 2019, 12:03 AM IST

देहरादून:सीपीयू पर मनमानी और हाथापाई करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता एसएसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किए. कार्रकर्ताओं ने सीपीयू उपनिरीक्षक को निलंबित करने की मांग की. भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व मंडी अध्यक्ष रविन्द्र आनंद समेत दर्जनों लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने न्याय ना मिलने तक धरना जारी रखने की बात कही.

कार्यकर्ताओं के साथ SSP ऑफिस पहुंचे रविंद्र आनंद

एसएसपी कार्यालय पहुंचे पूर्व मंडी अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ता रविन्द्र आनन्द ने बताया कि पुलिस ने जबरन चालान करने के नाम पर उन्हें रोका. उनके पास सभी कागज होने के बाद भी सीपीयू ने उनके साथ हाथापाई की. इस दौरान उनका कुर्ता फट गया और घड़ी टूट गई.

रविन्द्र आनन्द ने कहा कि इस दुर्व्यवहार के लिए उपनिरीक्षक सीपीयू शलेन्द्र सिंह नेगी को निलंबित किया जाना चाहिए. जब तक उन पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, तबतक वे और उनके समर्थक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details