उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छज्जे को लेकर मामूली कहासुनी पर चली लाठियां, 8 लोग घायल

देहरादून के गांधी ग्राम में एक छज्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना में 8 लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले में जांच शुरू कर दी है.

घायल महिला.

By

Published : Sep 29, 2019, 11:31 PM IST

देहरादून: शहर में एक मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक की नौबत आ गई. दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस द्वारा घायलों का मेडिकल कराया गया. वहीं दोनों पक्षों ने पुलिस को एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है.

मामूली कहासुनी पर चली लाठियां और पत्थर.

दरअसल, गांधी ग्राम निवासी ममता गुप्ता ने अपने घर के दरवाजे का छज्जा 4 इंच बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद पड़ोस के रहने वाले कर्म सिंह ने छज्जे पर विरोध जताया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले. इस झगड़े में ममता गुप्ता सहित दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत कराया. वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है.

पढे़ं-ऋषिकेश: बेघरों के लिए आगे आया मानवाधिकार आयोग, डीएम को दिए आदेश

थाना कोतवाली नगर प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ममता गुप्ता और कर्म सिंह की तहरीर ले ली गई है. साथ ही दोनों पक्षों के घायल लोगों का मेडिकल कराया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details