देहरादून: शहर में एक मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक की नौबत आ गई. दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस द्वारा घायलों का मेडिकल कराया गया. वहीं दोनों पक्षों ने पुलिस को एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है.
दरअसल, गांधी ग्राम निवासी ममता गुप्ता ने अपने घर के दरवाजे का छज्जा 4 इंच बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद पड़ोस के रहने वाले कर्म सिंह ने छज्जे पर विरोध जताया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले. इस झगड़े में ममता गुप्ता सहित दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत कराया. वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है.