देहरादूनःक्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में साल 2019 को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद से ही विरोध देखा जा रहा है. हालांकि अभी तक यह विरोध एसोसिएशन के भीतर तक ही सीमित था. लेकिन मुख्य कोच वसीम जाफर के इस्तीफा देने के बाद ये लड़ाई स्टेडियम से सड़क तक पहुंच गई है. एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों के सुर अब तीखे होने लगे हैं. खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया से लेकर भी एसोसिएशन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं. लिहाजा अगर एसोसिएशन की स्थिति ऐसी ही रही तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं कि इसका असर आने वाले समय में खिलाड़ियों के भविष्य पर असर पड़ता दिखाई देगा.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की नींव रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और एसोसिएशन के सदस्य हीरा सिंह बिष्ट खुद काफी मायूम हैं और नाराज भी. उन्होंने एसोसिएशन पर वन मैन शो और मनमानी करने का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत से बातचीत में हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड के भीतर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जो हो सका, उन्होंने पहले किया और अब उसकी कमान नौजवानों के हाथ में सौंप दी है. लेकिन अब जो बातें सामने आ रही है उन बातों से उन्हें काफी तकलीफ हो रही है.
एसोसिएशन के भीतर वन मैन आर्मी शो
हीरा सिंह बिष्ट कहते हैं कि वर्तमान समय में एसोसिएशन के भीतर वन मैन आर्मी शो चल रहा है. यही वजह है कि एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी इकट्ठे नहीं बैठ पा रहे हैं. और सलाह नहीं कर पा रहे हैं कि किसे बतौर कोच नियुक्त करना है. ऐसे में हम खुद ही एसोसिएशन के विनाश की लीला रच रहे हैं. इससे एसोसिएशन की बदनामी हो रही है. ऐसे में चाहिए कि समय रहते एसोसिएशन को संभाल लिया जाए, क्योंकि एसोसिएशन के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा है.
हाईजेक हुआ एसोसिएशन
हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि वर्तमान समय में एसोसिएशन क्लबों के अधीन हो गया है, जो एसोसिएशन के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. क्योंकि एसोसिएशन के अंडर क्लब होने चाहिए, लेकिन अब उल्टा हो रहा है. वे कहते हैं कि इस एसोसिएशन को तमाम लोग मिलकर पिछले 40 साल से सींचते हुए आ रहे हैं. लेकिन अब जब नहीं संभाल पा रहे हैं तो ये उनकी ही कमी है. उन्होंने एसोसिएशन को हाईजैक कर लिया है.