देहरादून:जिला न्यायालय परिसर में दो पक्षों में खूनी खंघर्ष हो गया. गवाही देने फैमिली कोर्ट में पहुंचे दो पक्षों के बीच अचानक किसी बात पर हाय-तौबा मच गई. फिर क्या था कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोगों के बीच लात और घूंसे चलने लगे. इस बीच कोर्ट परिसर अखाड़े में तब्दील हो गया. मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून कोर्ट परिसर अखाड़े में तब्दील हो गया. फैमिली कोर्ट में गवाही देने के लिए दो पक्ष कोर्ट परिसर में दाखिल हुए. इस बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में अनबन शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच की अनबन खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई.