मसूरी: पर्यटन स्थल कैम्पटी फॉल में पर्यटक और स्थानीय व्यापारियों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों ओर से मारपीट भी हुई. मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है.
पढ़ें-पूर्व बैंक अधिकारी के घर और बैंक में CBI की RAID, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबकि घटना सोमवार की है. कैम्पटी फॉल थाना प्रभारी कविता रानी ने बताया कि पानी में तैरने वाली ट्यूब के लेकर पर्यटकों और स्थानीय व्यापारियों के बीच झगड़ा हुआ था. स्थानीय व्यापारियों ने पर्यटकों के साथ बदतमीजी की थी, जिसे लेकर दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई थी.
कैम्पटी फॉल में पर्यटकों के साथ मारपीट घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची गई. पुलिस ने किसी तरह व्यापारियों के चुगल से पर्यटकों को छुड़वाया और मामले को शांत कराया. पुलिस पर्यटकों को लेकर वहां से चली गई. व्यापारियों ने वीडियो बनाने वाले युवक के साथ भी मारपीट की.
पढ़ें- पहले डेनिस और अब हिलटॉप पर बवाल, सीएम बोले- हरदा का प्रोजेक्ट अब हुआ पूरा
कैम्पटी फॉल थाना प्रभारी ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. स्थानीय लोगों को पर्यटकों का सम्मान करना चाहिए. अगर कोई भी व्यक्ति पर्यटकों के साथ बदसलूकी करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पर्यटकों की शिकायत पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.