मसूरी: नगर पालिका मसूरी के बोर्ड रूम में शनिवार को पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और पटरी व्यापारियों को बीच तीखी नोकझोंक हुई. दो महिला व्यापारियों ने पालिका अध्यक्ष और सभासद नंदलाल सोनकर पर गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया है. दोनों पक्षों की तरफ से इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है.
दरअसल, बीते बुधवार को पालिका प्रशासन की टीम ने पटरी व्यापारियों को कसमंडा रोड से हटा दिया था. जिसको लेकर पटरी व्यापारियों में काफी आक्रोश था. इसी मुद्दे पर बात करने के लिए शनिवार सुबह पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता टीम के साथ मौके पर गए थे. इस दौरान उन्होंने पटरी व्यापारियों को व्यवस्थित करने का आश्वासन था, लेकिन पटरी व्यापारी अपनी मांगों पर कायम थे. जिसके बाद पालिका अध्यक्ष ने व्यापारियों को वार्ता के लिए अपने कार्यालय में बुलाया.
जिसके बाद सभी व्यापारी बोर्ड रूम में आयोजित होने वाली बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे, लेकिन यहां समस्या का हल निकालने के बजाय दोनों के बीच बहस होने लगी. व्यापारियों ने पालिका अध्यक्ष पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इस पर सभासद नंदलाल सोनकर की व्यापारियों के साथ नोकझोंक हो गई. दोनों में जमकर बहस हुई.
पढ़ें-देहरादून पुलिस लूटकांड: सेमी ज्यूडिशियल टीम ने पूरी की जांज, आरोपी पुलिसकर्मी हो सकते हैं बर्खास्त