मसूरी:सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरी में बुधवार को मसूरी छावनी परिषद की सभासद पुष्पा पडियार और सीएमएस डॉ. आरसीएस पवार के साथ तिखी नोकझोंक हुई. सभासद पुष्पा का आरोप है कि सीएमएस पवार में उनके साथ अभद्रता और गाली गलौज की है. इस दौरान पुष्पा के समर्थन में आए सभासद बादल प्रकाश की सीएमएस के साथ हाथपाई भी हुई.
दोनों के बीच मामला बढ़ता देख पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों को बीच में आना पड़ा. जिसके बाद मामला शांत हुआ. सभासद पुष्पा का आरोप है कि मॉक ड्रिल के नाम पर सीएमएस ने माल रोड पर सायरन बजाते हुए एंबुलेंस दौड़ाई थी. जिस कारण मॉल रोड पर अफरा-तफरी मच गई थी. ऐसे में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई थी. इस मामले में सभासदों ने सीएमएस के खिलाफ मसूरी कोतवाली में तहरीर भी दी थी.