उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में रजाई गद्दे की दुकान में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से मची दहशत - दुकान में लगी भीषण आग

देहरादून के माता मंदिर रोड स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और इस बीच यहां रखे LPG गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली. हालांकि इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल से काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 18, 2022, 11:53 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 12:28 PM IST

देहरादून में रजाई गद्दे की दुकान में लगी भीषण आग

देहरादून: राजधानी देहरादून के अजबपुर खुर्द (Dehradun Ajabpur Khurd) क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक धुएं के गुबार के बीच एक बड़ा धमाका हो गया. दरअसल, माता मंदिर रोड स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान में लगी आग (Dehradun quilt mattress shop fire) ने विकराल रूप ले लिया और इस बीच यहां रखे LPG गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली. हालांकि इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

देहरादून के अजबपुर क्षेत्र में आज अचानक एक रजाई गद्दे की दुकान में आग लग गई. इस दौरान कॉटन में आग लगने के चलते यहां आग ने विकराल रूप ले लिया. घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब दुकान से धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. इस दौरान दुकान के संचालक इमरान ने आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग रुई में लग चुकी थी, लिहाजा आग बुझा पाना काफी मुश्किल हो गया. ऐसे में आग ने विकराल रूप ले लिया, आग बुझाने के चक्कर में इमरान मामूली घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दुकान में मौजूद रजाई गद्दों को वहां से बाहर निकाला.
पढ़ें-हल्द्वानी: इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी, लेकिन करीब एक घंटे तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची. इस दौरान लोग खुद ही आग बुझाने के लिए मशक्कत करते हुए दिखाई दिए. इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया. हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. इमरान ने बताया कि वह खुद नहीं जानते कि आग कैसे लगी, क्योंकि वह दुकान के पीछे थे. उन्होंने जब धुआं देखा इसके बाद आग बुझाने की कोशिश की. इमरान पिछले करीब 15 से 20 सालों से यहां पर इस काम को कर रहे हैं. उनका कहना है कि आग की वजह से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Dec 18, 2022, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details