उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के बाद हेल्थ वर्कर्स हो रहे बीमार, डॉक्टरों ने स्थिति की स्पष्ट - दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सीएमएस डॉक्टर एनएस खत्री

हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है. इस दौरान कहा जा रहा है कि कई हेल्थ केयर वर्कर्स वैक्सीनेशन के बाद अस्वस्थ हुए हैं और उन पर वैक्सीन का दुष्प्रभाव पड़ा है.

corona-vaccination-in-uttarakhand
corona-vaccination-in-uttarakhand

By

Published : Jan 18, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 8:23 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद कुछ हेल्थ केयर वर्कर्स की तबीयत खराब होने की बातें सामने आई है. देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भी ऐसी दो शिकायतें मिली हैं. हालांकि जब इन हेल्थ केयर वर्कर्स का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो वैक्सीनेशन के बाद यह सामान्य असर माने गए हैं.

हेल्थ वर्कर्स हो रहे बीमार

चिकित्सकों का मानना है कि जो भी शिकायतें आई हैं, वे सभी मामूली हैं और इसका कोई बेहद ज्यादा दुष्प्रभाव नहीं हुआ है. कुछ लोगों में हल्के दर्द की शिकायत महसूस हुई है. जिन्हें चिकित्सा लाभ दिया गया है. सभी लोगों का स्वास्थ्य सामान्य है.

पढ़ेंः नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार

दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सीएमएस डॉक्टर एनएस खत्री के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन के बाद दुष्प्रभाव की कोई खास शिकायत नहीं आई है. एक-दो शिकायतें मिली हैं, जिनमें मरीजों को देखा गया और यह सामान्य असर से जुड़ा मामला था. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का कोई नुकसान वैक्सीनेशन को लेकर नहीं दिखाई दिया है. लिहाजा वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी तरह के डर की कोई जरूरत नहीं है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details