मसूरी/गदरपुर:पहाड़ों की रानी मसूरी में लोहड़ी पर्व पर धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर सभी समुदाय अपने अंदाज से लोहड़ी पर्व मनाया. इसमें खास तौर से सिख समुदाय में जोश-उत्साह का माहौल नजर आया. इस त्योहार पर कहीं फसल कटने पर नए साल सी खुशियां मनाई गईं. तो वहीं, गदपुर में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने शिव मंदिर पहुंचकर लोगों के साथ लोहड़ी सेलिब्रेट की और प्रदेशवासियों को बधाई थी.
अरविंद पांडे ने दी प्रदेशवासियों कोदी लोहड़ी की बधाई. बता दें, मसूरी गांधी चौक और लंढौर गुरूद्वारा में शबद गायन और लंगर के कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं, रात होते ही आग जलाकर उसके चारों तरफ पंजाबी और अन्य समाज के लोग एकत्र हुए. नए अन्न को अग्नि में समर्पित किया और पंजाब का परंपरागत नृत्य किया.
वहीं, लोहड़ी पर्व के मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे अपने विधानसभा क्षेत्र गदरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिव मंदिर परिसर पहुंचकर लोहड़ी जलाते हुए क्षेत्रवासियों को लोहड़ी पर्व की बधाई दी और क्षेत्रवासियों के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की.
पढ़ें- पूर्व PCC चीफ किशोर उपाध्याय की 'वांटेड' बहू पर 1 हजार का इनाम घोषित, जानें पूरा मामला
इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि विगत वर्ष 2020 बहुत से उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा है. विश्व की सबसे बड़ी महामारी कोरोना वायरस ने देशवासियों के दिलों को बहुत कष्ट पहुंचाया है. इसलिए वो कामना करते हैं कि इस जलती लोहड़ी में कोरोना महामारी और समस्त बुराइयां जलकर राख हो जाए. उन्होंने क्षेत्र में चल रहे किसानों के विरोध को लेकर कहा कि उनका कहीं विरोध नहीं हैं और जो लोग विरोध कर भी रहे हैं. वह भी मेरे अपने हैं. यह जो विरोध चल रहा है वह लोकतंत्र का हिस्सा है. वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.