देहरादून: थाना कैंट पुलिस ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से चेन लूटने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. घटना के 30 मिनट के अंदर ही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. चोरी की इस घटना में साथ देने वाली नाबालिग युवती को पुलिस ने पुलिस संरक्षण में भेज दिया है. साथ ही आरोपी महिला के पास से चोरी की चेन बरामद कर ली गई है. ये पूरी वारदात घर के मुख्यद्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. वहीं पुलिस द्वारा आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बदमाश आए, खाना खाया और लाखों की डकैती डालकर चले गए
दरअसल, 28 मई को महिंद्र विहार के रहने वाले सोहेब अहमद ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी दादी मसूद घर के ग्राउंड फ्लोर में आराम कर रही थीं और उनका परिवार फर्स्ट फ्लोर पर खाना खा रहा था. इस दौरान दो महिलाओं ने घर में घुसकर उनकी दादी को बातों में उलझाकर उनके गले से चेन खींच ली और मौके से फरार हो गए. उनकी दादी उम्रदराज होने के कारण बोल नहीं सकती है. किसी तरह उपरी मंजिल पर आकर परिजनों को घटना के संबंध में बताया. पीड़िता द्वारा अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस टीम को उपलब्ध कराई गई. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.