उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चेन झपटने के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार, CCTV कैमरे में कैद हुई थी घटना - CCTV में कैद हुई लूट की घटना

देहरादून में थाना कैंट पुलिस ने चेन लूटने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है.जबकि महिला की बेटी के नाबालिग होने पर उसे पुलिस संरक्षण में भेज दिया है.

Female thief arrested
महिला चोर गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2021, 8:50 AM IST

देहरादून: थाना कैंट पुलिस ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से चेन लूटने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. घटना के 30 मिनट के अंदर ही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. चोरी की इस घटना में साथ देने वाली नाबालिग युवती को पुलिस ने पुलिस संरक्षण में भेज दिया है. साथ ही आरोपी महिला के पास से चोरी की चेन बरामद कर ली गई है. ये पूरी वारदात घर के मुख्यद्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. वहीं पुलिस द्वारा आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आरोपी महिला गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: बदमाश आए, खाना खाया और लाखों की डकैती डालकर चले गए

दरअसल, 28 मई को महिंद्र विहार के रहने वाले सोहेब अहमद ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी दादी मसूद घर के ग्राउंड फ्लोर में आराम कर रही थीं और उनका परिवार फर्स्ट फ्लोर पर खाना खा रहा था. इस दौरान दो महिलाओं ने घर में घुसकर उनकी दादी को बातों में उलझाकर उनके गले से चेन खींच ली और मौके से फरार हो गए. उनकी दादी उम्रदराज होने के कारण बोल नहीं सकती है. किसी तरह उपरी मंजिल पर आकर परिजनों को घटना के संबंध में बताया. पीड़िता द्वारा अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस टीम को उपलब्ध कराई गई. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से चेन लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर घटना के खुलासे के लिए टीमों को निर्देशित किया. पुलिस टीम द्वारा जिले के सभी थानाक्षेत्र में स्थापित बैरियरर्स पर संदिग्ध महिलाओं की तलाश के लिए सभी आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई. पुलिस टीमों ने लूट की घटना को अंजाम दने वाली दोनों महिलाओं को रेलवे स्टेशन के पास से लूटी गई चेन के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: सावधान! कोरोना के नाम पर साइबर ठगों का जाल, ऑक्सीजन- दवाइयों के नाम पर हो रही लूट

थाना कैंट प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी महिला द्वारा अपना नाम सावित्री (22) बताया गया है. साथ ही पकड़ी गई लड़की की उम्र 16 साल है, जो आरोपी महिला की बेटी है. आरोपी महिला ने बताया कि हम भीख मांगने का काम करते हैं और अक्सर महेंद्र विहार बल्लूपुर रोड आते-जाते रहते हैं. पहले भी हम उस घर में भीख मांगने के लिए गये थे. वहां हमने देखा की एक बुजुर्ग महिला अक्सर अकेले बैठी रहती है. मौका देखकर वे घर में घुसे और बुजुर्ग महिला को घर पर अकेला पाकर चेन छीनकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details