ऋषिकेशः हमारे देश में नागरिकों को पुलिस से काफी शिकायत रहती हैं. समाज में अक्सर उनकी नकारात्मक छवि पेश की जाती है जो सही नहीं है. कई बार पुलिस ऐसे कार्य करती है जो लोगों के लिए नजीर बन जाती है.
ऋषिकेश कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही ने भी कुछ ऐसा ही कार्य किया है. उसने मानवता का परिचय देते हुए एक महिला की जान बचाई. महिला सिपाही ने ड्यूटी छोड़कर गर्भवती महिला को ब्लड देकर उसकी और उसके बच्चे को जीवनदान दिया. उसके इस कार्य की प्रशंसा हो रही है.
गर्भवती महिला की सर्जरी के लिए डॉक्टर ने खून की मांग की थी लेकिन ब्लड बैंक में खून नहीं था,लेकिन महिला सिपाही ने रक्तदान किया. जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के एक निजी चिकित्सालय में टिहरी जिले के घनसाली निवासी कबूल रावत अपनी 9 माह की गर्भवती पत्नी प्रमिला रावत की डिलीवरी के लिए पंहुचे, जहां पर चिकित्सक ने उनको बताया कि गर्भवती महिला में हीमोग्लोबिन की कमी है और डिलीवरी के सर्जरी करनी पड़ेगी जिसमें ब्लड की अति आवश्यकता है.