उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

18 जनवरी से लखनऊ में शुरू होगी खुली भर्ती, सिर्फ महिलाओं को मिलेगा मौका - 18 जनवरी से शुरू होगी सेना में महिला पुलिस की भर्ती

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 18 से 30 जनवरी के बीच महिला सैन्य पुलिस (सैनिक सामान्य ड्यूटी) के लिए खुली भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. भर्ती में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 5899 महिला अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.

etv bharat
18 जनवरी तक लखनऊ में होगी खुली भर्ती

By

Published : Jan 7, 2021, 5:37 PM IST

लखनऊ/देहरादून: राजधानी लखनऊ में 18 से 30 जनवरी के बीच महिला सैन्य पुलिस (सैनिक सामान्य ड्यूटी) के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय सेना के सैनिक श्रेणी में महिला सैन्य पुलिस के दूसरे बैच के लिए भर्ती रैली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

5899 महिला अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए भारतीय सेना में महिला सैन्य पुलिस (सैनिक जनरल ड्यूटी) के लिए लखनऊ के एएमसी सेंटर एंड कॉलेज के स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 18 से 30 जनवरी तक मुख्यालय भर्ती कार्यालय लखनऊ द्वारा भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों की 5898 महिला अभ्यर्थियों के इस भर्ती रैली में शामिल होने की उम्मीद है. भर्ती रैली के लिए योग्यता आदि से संबंधित जानकारी 27 जुलाई 2020 को जारी अधिसूचना में दी गई है. साथ ही यह जानकारी www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

दलालों से रहें सावधान
जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी दलालाें से सावधान रहें और दवा आदि का सेवन न करें. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अभ्यर्थी इस तरह के कार्यों में लिप्त पाया गया, तो उसकी प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details