देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के देहरादून स्थित मुख्य कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब विभाग में तैनात एक महिला कनिष्ठ अभियंता अचानक कार्यालय पहुंच गई. जबकि, उनके घर में एक कोरोना संक्रमित मरीज है. वहीं, महिला को आनन-फानन में होम क्वारंटाइन पर भेज दिया गया.
ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने बताया कि विभाग में तैनात एक महिला कनिष्ठ अभियंता की बहन में हाल ही में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऐसे में एहतियात बरतते हुए फिलहाल कनिष्ठ अभियंता को होम क्वारंटाइन पर भेज दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों को भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.