उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपीसीएल कार्यालय पहुंची महिला कनिष्ठ अभियंता, कर्मचारियों के उड़े होश - देहरादून न्यूज

यूपीसीएल कार्यालय में कार्यरत महिला कनिष्ठ अभियंता की बहन कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके बावजूद वो सीधे कार्यालय पहुंच गईं. जिसे देख कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए. वहीं, महिला अधिकारी को अब होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.

upcl
यूपीसीएल

By

Published : Jun 3, 2020, 7:14 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के देहरादून स्थित मुख्य कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब विभाग में तैनात एक महिला कनिष्ठ अभियंता अचानक कार्यालय पहुंच गई. जबकि, उनके घर में एक कोरोना संक्रमित मरीज है. वहीं, महिला को आनन-फानन में होम क्वारंटाइन पर भेज दिया गया.

ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने बताया कि विभाग में तैनात एक महिला कनिष्ठ अभियंता की बहन में हाल ही में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऐसे में एहतियात बरतते हुए फिलहाल कनिष्ठ अभियंता को होम क्वारंटाइन पर भेज दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों को भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.

जानकारी देते ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा.

ये भी पढ़ेंः4 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ 38 पहुंचा पौड़ी जिले का आंकड़ा

गौर हो कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यूपीसीएल कार्यालय में एहतियात बरती जा रही है. कार्यालय में दिन में दो बार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. साथ ही कार्यालय में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को सैनिटाइज करने के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details