देहरादून: डालनवाला इलाके के वन मुख्यालय में तैनात महिला फॉरेस्ट गार्ड ने सरकारी आवास में जहर खाकर जान दे दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद मिला है. पुलिस के मुताबिक महिला गार्ड मानसिक तनाव में थी, जिसकी वजह से जहर खाकर जाने दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
महिला फॉरेस्ट गार्ड ने जहर खाकर दी जान, मानसिक तनाव घटना की वजह - dehradun today news
वन मुख्यालय में तैनात महिला फॉरेस्ट गार्ड निधि नौटियाल ने जहर खाकर जान दे दी. मौके से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
महिला गार्ड ने की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:छात्रवृत्ति घोटाले में पहली बार अभिभावकों पर केस, फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर किया था गुमराह
35 वर्षीय निधि नौटियाल वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर नियुक्त थीं. राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय के पीछे स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी के सरकारी आवास में वे अकेली रहती थीं. दोपहर में निधि नौटियाल ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मृतका के सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.