ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को गिफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे में एक किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ऋषिकेश में महिला तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद - Ganja smuggler arrested in Rishikesh
ऋषिकेश में पुलिस ने एक महिला तस्कर को एक किलो 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कोर्ट में पेश किया, जहां से महिला को जेल भेज दिया गया है.
बता दें, ऋषिकेश में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कई स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने काले की ढाल के पास चेकिंग के दौरान एक महिला को रोका तो महिला के पास से एक किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
पढ़ें- शाबाश: साइबर ठगों ने 6 महीने में 44 लोगों से ठगे ₹22 लाख, पौड़ी पुलिस ने कराई पाई-पाई की रिकवरी
पुलिस ने बताया की गांजे की तस्करी करने वाली महिला का नाम नीतू देवी पत्नी विजय निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल है. महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. महिला कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.