उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SGRR विश्वविद्यालय की ब्रांड एंबेसडर बनेगी स्नेह राणा, होंगी सम्मानित - Female cricketer Sneh Rana

क्रिकेटर स्नेह राणा एसजीआरआर विश्वविद्यालय की ब्रांड एंबेसडर बनेंगी. इसके साथ ही जल्द ही उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

female-cricketer-sneh-rana-to-be-the-brand-ambassador-of-sgrr-university
SGRR विश्वविद्यालय की ब्रांड एम्बेसेडर बनेगी स्नेह राणा

By

Published : Jun 30, 2021, 9:40 PM IST

देहरादून: भारतीय महिला क्रिकेट टीम(Indian womens cricket team)की सदस्य एवं देहरादून की रहने वाली स्नेह राणा(Sneh Rana)कोश्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय(Sri Guru Ram Rai University)द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेन्द्र दास महाराज ने स्नेह राणा के सम्मान में एक लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है. इसके साथ ही स्नेहा राणा, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ब्रांड एम्बेसेडर भी बनेंगी. इसके लिए स्नेह राणा के देहरादून लौटने पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय परिवार उन्हें सम्मानित करेगा.

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यूएस रावत ने बताया कि स्नेह राणा ने कुछ समय पहले श्री दरबार साहिब के महंत देवेन्द्र दास महाराज से मुलाकात की थी. इसके साथ ही स्नेह ने इंग्लैड से महंत देवेन्द्र दास महाराज को ऑडियो संदेश भेजकर उपलब्धि की जानकारी दी. साथ ही डाॅ यूएस रावत ने कहा कि श्री गुरु राम राय विश्वद्यिालय के कुलाधिपति महंत देवेन्द्र दास महाराज ने स्नेह राणा की उपलब्धि पर खुशी जताई है.

पढ़ें-हाईकमान ने सीएम तीरथ को दिल्ली बुलाया, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

गौर हो कि हाल ही में स्नेह राणा ने इंग्लैंड में शानदार पारी खेलकर सबको अपना मुरीद बना दिया. उन्होंने डेब्यू मैच में 4 विकेट झटके व दूसरी पारी में शानदार नाबाद 80 रनों की पारी खेली. एसजीआरआर पब्लिक स्कूल रेसकोर्स के ग्राउंड पर प्रैक्टिस करके वह इस मुकाम तक पहुंची हैं. एसजीआरआर स्कूल के रेसकोर्स ग्राउंड पर कोच नरेन्द्र शाह से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियों को सीखा.

पढ़ें-जून में हुई सामान्य से 35% अधिक बारिश, चमोली और बागेश्वर ने तोड़ा रिकॉर्ड

वहीं, महंत देवेन्द्र दास महाराज ने कहा कि स्नेह राणा ने एसजीआरआर परिवार सहित उत्तराखंड व देश का नाम रोशन किया है. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. कुलपति डाॅ यूएस रावत ने कहा कि स्नेह राणा जैसी बेटियां आज की युवा पीढ़ी के लिए रोल माॅडल हैं. उत्तराखंड में लडकों के अनुपात में लड़कियों की संख्या चिंताजनक है. स्नेह राणा हमारे समाज के लिए आइना है, जो संदेश देता है कि बेटियों को पढ़ाकर-बढ़ाकर राष्ट्र उन्नति की नई नींव रखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details