देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है. अभी तक सुरक्षित रहे उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना की दस्तक हो गई है. मुख्यालय स्थित सेक्शन एक पुलिस रिकॉर्ड कार्यालय (कार्मिक) में तैनात 28 साल की महिला कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद सेक्शन एक के सात अन्य पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पॉजिटिव महिला कॉन्स्टेबल का पति भी कुछ दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था. महिला का पति उत्तरकाशी पीएसी में तैनात हैं और उसका कोरोना का इलाज यल रहा है.
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में तैनात किसी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने का यह पहला मामला आया है. हालांकि राज्य भर के अलग अलग जिलों में तैनात 120 से अधिक पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक होते ही सभी कार्यालय में एहतियातन सभी कार्यालयों को अतिरिक्त सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही इस बात की भी जांच पड़ताल की जा रही है कि संक्रमित महिला पुलिसकर्मी के संपर्क में कौन-कौन पुलिस कर्मचारी और अधिकारी आए थे.