देहरादूनःआज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त जिलों एवं विकासखंडों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया. बाल दिवस के अवसर पर आज महिला महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य प्रदेश के जिला और ब्लॉक स्तर की 159 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया.
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी महिला महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला और ब्लॉक स्तर की कक्षा 10वीं और 12वीं की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री रेखा आर्य उत्तराखंड बोर्ड की मेधावी छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया. वहीं सम्मानित की जाने वाली मेधावी छात्राएं विशेषकर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की हैं. जिन्होंने उत्तराखंड बोर्ड से परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है.