देहरादून: कोरोना संक्रमण के यूं तो शरीर पर कई प्रभाव पड़ते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कोविड-19 के कारण पुरानी बीमारियों के भी फिर उभरने की आशंका है, यानी जिस बीमारी का आप पहले इलाज करवा चुके हैं, वो बीमारी कोविड-19 के कारण फिर से उभरकर सामने आ सकती है.
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयास जारी हैं. उधर, कोविड-19 के बदलते स्वरूप को लेकर भी चिकित्सक खासे चिंतित हैं. कोरोना के खराब प्रभावों में से एक उसका दूसरी बीमारियों को उभारने में मदद करना भी है, यानी किसी व्यक्ति के सांस, सीने से जुड़ी पुरानी बीमारियों को उभारने में भी कोविड-19 बेहद खराब असर दिखाता है.
कोविड-19 के कारण पुरानी बीमारियां फिर बन सकती हैं मुसीबत. दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक, मरीजों में कुछ ऐसे भी लक्षण मिल रहे हैं, जिसमें पुरानी बीमारियां उभर रही है. कोरोना वायरस के कारण पुरानी बीमारियां बड़ा रूप ले रही हैं और वह मरीजों के लिए मुश्किल भी पैदा कर रही है. ऐसे में जरूरत है कि पहले से ही बीमार लोगों को अपनी पुरानी बीमारियों से जुड़ी दवाइयों और एहतियाती कदम को लेकर सजग रहना चाहिए.
पढ़ें- लव जिहाद के आरोप से बैकफुट पर सरकार, अंतर धार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना में होगा संशोधन
दरअसल, कोविड-19 के दौरान अगर किसी मरीज को पहले से कोई बीमारी रही है, तो वह बीमारी भी एक बार फिर बढ़ सकती है, ऐसे में कोरोना का असर और पुरानी बीमारी का बढ़ना इंसान के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.