उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार सहित पिता-पुत्र के चीला शक्ति नहर में गिरने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी

ऋषिकेश में शनिवार शाम एक युवक अपने बेटे के साथ कार में बाजार के लिए निकाला, लेकिन काफी देर बाद भी घर वापस नहीं लौटा. वहीं, पुलिस को खबर मिली कि एक कार चीला शक्ति नहर में गिरते देखा गया है, जिसके बाद से पुलिस सर्च ऑपरेशन चलाया है.

Search operation in Rishikesh Chila Shakti Canal
ऋषिकेश चीला शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन

By

Published : Apr 3, 2022, 10:07 PM IST

ऋषिकेश:शनिवार के शाम बाजार के लिए निकले पिता-पुत्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. जिनकी चीला नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि लापता पिता अपने पुत्र के साथ जिस कार में घर से निकला था, वह कार चीला नहर में गिरती हुई देखी गई है.

कोतवाली पुलिस ने बताया कि अर्चित बंसल निवासी भरत विहार, ऋषिकेश अपने 3 वर्षीय बेटा राघव के साथ कार से शनिवार को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं आए. काफी तलाशने के बाद भी जब पिता पुत्र का पता नहीं चला तो मामला कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने अपने स्तर से मामले में जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

रविवार को पुलिस के पास जानकारी आई कि जिस कार की तलाश पुलिस कर रही है. उसे बैराज से हरिद्वार जाने वाली चीला नहर में गिरते हुए देखा गया है. यह सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. फिलहाल एसडीआरएफ कार की तलाश के लिए नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि अभी सर्च ऑपरेशन चलने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. फिलहाल सूचना के आधार पर यही पता चला है कि कार नहर में गिरती हुई देखी गई है. अब उसमें पिता पुत्र थे या नहीं यह सब कार बरामद होने के बाद ही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details