उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 7, 2023, 7:08 AM IST

ETV Bharat / state

मिलावटखोरों से सावधान! त्यौहारी सीजन में FDA ने ताबड़तोड़ कार्रवाई के लिए बनाया एक्शन प्लान

FDA Food Testing त्योहारी सीजन शुरू होते ही मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं. जो लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आते हैं. ऐसे में एफडीए ने अभियान तेज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिससे मिलावटखोरी को रोका जा सके. Food and Drug Authority

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: त्यौहारी सीजन के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट के तमाम मामले सामने आते हैं. जिसको देखते हुए त्यौहारी सीजन में खाद्य और औषधि प्राधिकरण (Food and Drug Authority) की टीम द्वारा अभियान चलाया जाता है, ताकि मिलावटखोरी पर लगाम लगाई जा सके. वहीं, इस बार त्यौहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही एफडीए (Food and Drug Authority) मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है. जिसके लिए खाद्य और औषधि प्राधिकरण ने कार्ययोजना तैयार करने की तैयारियां शुरू कर दी है.

कार्य योजना के तहत सर्विलांस नमूना संग्रहण, विधिक नमूनों का संग्रह, तत्काल जांच, खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण के साथ ही अन्य बिंदुओं को शामिल किया गया है. इसके साथ ही मोबाइल फूड टेस्टिंग के माध्यम से खाद्य पदार्थ की तत्काल जांच और उपभोक्ताओं को घरेलू तरीके से मिलावट की जांच किए जाने के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा. एफएसएसएआई की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार राज्यों के लिए साल 2023- 24 और 2024-25 के लिए तैयार किए गए सालाना सर्विलांस प्लान के अनुसार हर महीने राज्य में 500 फूड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.
पढ़ें-मिलावटखोर सक्रिय, पनीर में डिटर्जेंट पाउडर और देसी घी में वनस्पति तेल मिलावट बिगाड़ रहे आपकी सेहत

लिहाजा पहले चरण के तहत अक्टूबर से दिसंबर महीने तक सर्विलांस में दूध एवं दुग्ध पदार्थ, खाद्य तेल, मसाले और मिठाईयां समेत अन्य खाद्य पदार्थ के सैंपल को प्राथमिकता के आधार पर सर्विलांस जांच कराई जाएगी. लिहाजा रिपोर्ट के आधार पर राज्य स्तर पर परिवर्तन की कार्रवाई दूसरे चरण में की जाएगी. जिसको लेकर खाद्य और औषधि प्राधिकरण के आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने सभी जिलों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर सैंपल एकत्र करने में तेजी लाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details