उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो बच्चों का पिता नाबालिग पर बना रहा था शादी का दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार - विकासनगर हिंदी समाचार

आरोपी ने चोरी से किशोरी की फोटो खींच ली और फोटो एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही आरोपी किशोरी से जबरन शादी का दबाव बनाने लगा.

Vikasnagar
नाबालिक पर बनाया जबरन शादी का दबाव

By

Published : Apr 2, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 11:17 PM IST

विकासनगर: दो बच्चों के पिता ने किशोरी की फोटो खींचकर अपने साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद वह किशोरी पर शादी का दबाव बनाने लगा. वहीं, किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर प्रदेश की रहने वाली किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता ने उनकी बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन बेटी के उसके शादीशुदा होने और बेटी के नाबालिग होने के कारण महिला ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी ने चोरी से किशोरी की फोटो खींच ली और फोटो एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही आरोपी किशोरी से जबरन शादी का दबाव बनाने लगा.

ये भी पढ़ें: श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर SSP का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

वहीं, डाकपत्थर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कुंदन राम ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे न्यायालय समक्ष पेश करने के बाद सलाखों के पीछे डाल दिया गया है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details