उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की दुर्घटना में मौत, घर में पसरा मातम - शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की दुर्घटना में मौत

देहरादून थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत राजीव नगर कंडोली में बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे व्यक्ति की बाइक सड़क पर बने गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. आनन-फानन में उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

accident
दुर्घटना

By

Published : Nov 8, 2020, 1:15 PM IST

देहरादून:थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत राजीव नगर कंडोली में बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे व्यक्ति की बाइक सड़क पर बने गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार निवासी नई बस्ती बलबीर रोड ने मयूर विहार चौकी में सूचना दी कि शुक्रवार शाम को जब वह अपनी मोटर साइकिल से अपने के जीजा 50 वर्षीय संतराम निवासी नई बस्ती बलबीर रोड के साथ उनकी बेटी के शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर बने गड्ढे के कारण अचानक उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें उनके जीजा संतराम को गंभीर चोट आयी थी.

पढ़ें:युवक को ₹90 का पिज्जा 10 हजार का पड़ा, पुलिस में तहरीर देकर मदद की लगाई गुहार

आनन-फानन में उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायल संतराम सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. उधर, घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम पसरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details