देहरादून: राजधानी देहरादून में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया है. आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र का है.
पिता ने रिश्तों को किया कलंकित:पुलिस के मुताबिक पीड़िता की मां ने रायपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पीड़िता ने अपने पति पर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वो अपने बच्चों के साथ देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में रहती है. उसका पति दिल्ली में सरकारी नौकरी करता है, जो आजकल छुट्टियों में घर हुआ था.
पढ़ें-धनौल्टी के पास स्कूटी में लगी आग, जलकर युवती की मौके पर ही मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त