देहरादून: थाना रायपुर पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी करने और मारपीट के मामले में आरोपी पिता को नालापानी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.
4 जुलाई को आरोपी कमलेश ने शिकायत दर्ज कराई की एक नाबालिग लड़का दिनेश उसकी नाबालिग बेटी को अपने साथ भगाकर ले गया है. तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया. उसके बाद पीड़िता ने स्वयं थाने में बताया कि उसके पिता उसके साथ गलत हरकत और छेड़खानी करते हैं. साथ ही विरोध करने पर मारपीट भी करते हैं.
पढ़ें-चमोली में बाढ़ से टूटा नंदनगर का पुल, मुख्यधारा से टूटा अनेक गांवों का कनेक्शन