उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में नाबालिग बेटी से छेड़खानी करने वाला पिता गिरफ्तार - Father arrested for molesting minor daughter in Dehradun

देहरादून में अपनी ही बेटी से छेड़खानी और मारपीट करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Father arrested for molesting minor daughter in Dehradun
देहरादून में नाबालिग बेटी से छेड़खानी करने वाला पिता गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2022, 10:29 PM IST

देहरादून: थाना रायपुर पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी करने और मारपीट के मामले में आरोपी पिता को नालापानी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.

4 जुलाई को आरोपी कमलेश ने शिकायत दर्ज कराई की एक नाबालिग लड़का दिनेश उसकी नाबालिग बेटी को अपने साथ भगाकर ले गया है. तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया. उसके बाद पीड़िता ने स्वयं थाने में बताया कि उसके पिता उसके साथ गलत हरकत और छेड़खानी करते हैं. साथ ही विरोध करने पर मारपीट भी करते हैं.

पढ़ें-चमोली में बाढ़ से टूटा नंदनगर का पुल, मुख्यधारा से टूटा अनेक गांवों का कनेक्शन

अपने पिता की गलत हरकतों से परेशान होकर वह बिहार जा रही थी. जिसमें दिनेश ने उसकी सहायता की. वह उसे बिहार उसके परिजनों के पास ले जा रहा था, लेकिन थाने पर मुकदमा पंजीकृत होने की सूचना पाकर वह स्वयं थाने आ गई. उसने बताया कि उसके पिता ने दिनेश को फंसाने के लिए मुकदमा दर्ज करवाया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद

थाना रायपुर प्रभारी मनमोहन नेगी ने बताया पीड़िता के सीडब्ल्यूसी और न्यायालय में 164 के बयान कराए गए है. जिस आधार पर पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर कमलेश को तपोवन रोड नालापानी से गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details