डोईवाला:उद्यान विभाग में सर्द सीजन के बीज पहुंच गए हैं, लेकिन इस बार किसानों को बिना आधार कार्ड और जमीन के कागजात के बिना बीज नहीं मिल पाएगा. उद्यान अधिकारी निधि थपलियाल ने बताया कि कुछ समय से किसानों द्वारा बीजों को ले जाकर बेचने की शिकायत मिल रही थी. शिकायतों के बाद किसानों को सचेत किया गया है कि वह ऐसा ना करें और अब किसानों को जमीन के कागज और आधार कार्ड दिखाकर ही बीज दिया जाएगा.
आधार कॉर्ड और जमीन के कागज के बिना नहीं मिलेगा किसानों को बीज, ये है वजह - डोईवाला देहरादून किसानों को बीज समाचार
कुछ समय से किसानों द्वारा बीजों को ले जाकर बेचने की शिकायत मिल रही थी. लेकिन इस बार बीज लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड और जमीन के कागजात दिखाने होंगे. जिसके बाद किसानों को बीज दिया जाएगा.
उद्यान अधिकारी निधि थपलियाल ने बताया कि इस समय कार्यालय में लहसुन,अदरक, पालक,धनिया व अन्य बीज मौजूद हैं. लेकिन इस बार बीज लेने के लिए किसानों को अपने खेत की फर्द और आधार कार्ड दिखाना होगा. उसके बाद ही किसान को बीज उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान इन बीजों को खाने के रूप में प्रयोग ना करें, क्योंकि इन बीजों में कीटनाशक मिला होता है और इन बीजों को खाने में प्रयोग किया गया तो ये जानलेवा भी साबित हो सकते है.
यह भी पढ़ें-कालाढूंगी: हाथी ने महिला को उतारा मौत के घाट
उन्होंने बताया कि मौसम के हिसाब से किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाता है और किसानों की डिमांड के अनुसार ही बीज मंगाए जाते हैं. किसानों की मांग पर अदरक का बीज मंगवाया गया था जो किसानों को वितरित कर दिया गया है. अब लहसुन धनिया, पालक के अलावा अन्य बीज भी उद्यान विभाग में उपलब्ध हैं. किसान आधार कार्ड और जमीन के पत्र लाकर बीज ले जा सकते हैं.