डोईवाला: क्षेत्र के रानीपोखरी में धान की फसल को रोग ने जकड़ लिया है, जिससे किसान खासे चिंतित हैं. धान की फसल में पीला रोग और धान की बालियां सफेद हो रही हैं. जिससे अधिक पैदावार का इंतजार कर रहे किसान अपनी फसल को खराब होता देख परेशान हैं. किसानों का कहना है कि कृषि विभाग से दवाई डालने के बाद भी फसलें खराब हो रही हैं.
धान की फसल में लगा पीला रोग, किसानों की बढ़ी चिंता - Doiwala news
किसान अपनी धान की फसल को खराब होते देख चिंतित दिखाई दे रहे हैं. धान की बालियां पीली और सफेद हो रही हैं.
किसानों की उम्मीद खा रहा फंगल रोग
कृषि अधिकारी इंदु गोदियाल ने बताया कि किसान अपने खेतों में स्वयं का बीज बिना शोधन के ही लगा देते हैं. जिससे बीज में फंगल डिजीज पैदा हो जाती है और यह बीमारी दूसरे पौधों को भी प्रभावित करती है. किसानों को सलाह दी जाती है कि जिन किसानों ने इस तरह की बीमारी आई है. उसे काट कर जला दें या गड्ढे में दबा दें. वहीं धान की बालियां सफेद होने की वजह स्टेम बोरर की वजह से बालियां सफेद हो जाती हैं. किसानों को स्टेम बोरर के समय खेत में दवाई का छिड़काव करना चाहिए.
Last Updated : Sep 29, 2020, 7:04 PM IST