देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID 19) से जनता को बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का असर देश के अन्नदाताओं पर भी पड़ रहा है. जिससे उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. इनदिनों खेतों में गेंहू की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो चुकी है, लेकिन किसानों को फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके चलते अब किसान राज्य सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. आखिर क्या है? किसानों की वर्तमान स्थिति और क्या कुछ समस्याएं अन्नदाताओं के सामने आ रही हैं. देखिए खास रिपोर्ट
अप्रैल महीना शुरू होते ही गेहूं के फसल की कटाई शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस से बचाव के चलते देशव्यापी लागू लॉकडाउन की वजह से मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं. जिसका खामियाजा प्रदेश के अन्नदाताओं को भुगतना पड़ रहा है. इतना ही नहीं लॉकडाउन के चलते जरूरी सेवाओं से जुड़े दुकानों को छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद है. जिस वजह से किसान गेहूं की कटाई के लिए मशीनें नहीं खरीद पा रहे हैं. ना ही ट्रैक्टर ट्रॉली की व्यवस्था हो पा रही है.