उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Advanced Farming: इस बार मंत्री और अधिकारी नहीं बल्कि टूर पर जाएंगे किसान, हर जिले के 2 किसानों को किया जाएगा चयनित - advanced farming in Uttarakhand

उत्तराखंड में किसानों को खेती के गुर सिखाने के लिए विदेशी दौरा करवाया जाएगा. जहां किसान खेती की नई तकनीक को सीख कर देश में इजाद कर सकेंगे. जिसके लिए ऐसे देश को देखा जा रहा है, जहां की भौगोलिक परिस्थिति यहां से मैच करती हो. सरकार की मंशा है कि किसान देश में उन्नत तकनीक से खेती कर सकें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 11:04 AM IST

इस बार मंत्री और अधिकारी नहीं बल्कि टूर पर जाएंगे किसान

देहरादून: उत्तराखंड में मंत्री और विधायकों के साथ अफसरों के विदेश दौरे तो अक्सर होते रहते हैं, लेकिन इस बार सरकार किसानों को खेती के गुर सीखने के लिए टूर करवाने जा रही है. सहकारी विभाग की तरफ से की जा रही इस पहल में राज्य के हर जिले के 2 किसानों को मौका मिलेगा.

किसानों के लिए नई शुरुआत:उत्तराखंड के किसानों को खेती में बेहतर तकनीक और खेती के दूसरे गुर सिखाने के लिए सहकारिता विभाग एक नई पहल करने जा रहा है. इसके तहत सहकारिता विभाग उत्तराखंड में हर जिले के 2 किसानों का चयन करेगा जिन्हें देश के दूसरे कृषि क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले राज्य के लिए भेजा जाएगा. कृषि के सेक्टर में स्टडी से जुड़ा यह टूर किसानों के लिए खासा अहम हो सकता है, इसी बात को समझते हुए सहकारिता विभाग ने किसानों के लिए इस नई शुरुआत का निर्णय लिया है. बता दें कि अब तक मंत्री विधायक और अफसर तमाम तकनीक और कार्य की स्टडी के लिए विदेश और दूसरे राज्यों में जाते रहे हैं.
पढ़ें-आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण बिल के प्रस्ताव को मंजूरी, विधायक निधि बढ़कर हुई 5 करोड़

स्टडी के लिए विदेश जाएंगे किसान:लेकिन अब सहकारिता विभाग में किसानों के लिए होने वाली इस स्टडी में किसानों को ही प्रतिभाग करने का मौका दिया है. फिलहाल देश के उन राज्यों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां उत्तराखंड के समान भौगोलिक परिस्थिति के साथ राज्य के वातावरण के लिहाज से जरूरी खेती बेहतर तरीके से की जाती है और इसके लिए उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. इसके जरिए जिले के किसानों को तकनीक और खेती के नए तरीकों की जानकारी मिल सकेगी और उसके बाद बाकी किसान भी उन जानकारियों को ले सकेंगे. सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत कहते हैं कि विभाग की तरफ से योजना को शुरू किया जा रहा है. जिसके बाद किसान खेती की उन्नत तकनीक को दूसरे राज्यों से सीख सकेगा.

Last Updated : Mar 14, 2023, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details