उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों को मिले गुणवत्ता युक्त बीज, कृषि मंत्री ने तराई बीज विकास निगम को दिए निर्देश - कृषि मंत्री बैठक न्यूज

प्रदेश के किसानों को खेती के लिए उपयुक्त बीज मुहैया कराने के संबंध में कृषि मंत्री ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को तराई बीज विकास निगम को और अधिक सुनियोजित ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया.

Subodh Uniyal in Dehradun
Subodh Uniyal in Dehradun

By

Published : Dec 12, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Dec 12, 2019, 9:37 AM IST

देहरादून:प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक की. बैठक में प्रदेश के किसानों को खेती करने के लिए गुणवत्ता युक्त बीज मिल सके, साथ ही लगातार किसानों के हो रहे शोषण को रोकने और बीज विक्रेताओं के बिचौलियों को समाप्त करने को लेकर चर्चा की गई.

अधिकारियों को निर्देश देते कृषि मंत्री सुबोध उनियाल.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों को तराई बीज विकास निगम को और अधिक सुनियोजित ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक में निर्णय लिया कि जो हमारे ओनर्स हैं वो 30 प्रतिशत फाउंडेशन सीड्स तराई बीज विकास निगम से लेंगे. साथ ही पंतनगर विश्वविद्यालय को भी निर्देश दिया है कि ब्रीडर सीड सिर्फ प्रदेश के किसानों, व्यापारियों और संस्थानों को ही उपलब्ध कराएं और प्रदेश से बाहर निर्धारित दिशा-निर्देशों के आधार पर ही ब्रीडर सीड को दिया जाए.

पढ़ें- उत्तराखंडः रोडवेज कर्मियों ने काम बंद कर की आवाज बुलंद, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

बैठक के बाद कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है. इसी तर्ज पर किसानों का शोषण रोकने और बिचैलियों को समाप्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही तराई बीज विकास निगम के उत्पादकता और गुणवत्ता में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, ताकि प्रदेश के किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज मिले. जिससे किसानों की उत्पादकता बढ़ेगी और राज्य सरकार का किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को और बल मिलेगा.

Last Updated : Dec 12, 2019, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details