देहरादून:प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक की. बैठक में प्रदेश के किसानों को खेती करने के लिए गुणवत्ता युक्त बीज मिल सके, साथ ही लगातार किसानों के हो रहे शोषण को रोकने और बीज विक्रेताओं के बिचौलियों को समाप्त करने को लेकर चर्चा की गई.
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों को तराई बीज विकास निगम को और अधिक सुनियोजित ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक में निर्णय लिया कि जो हमारे ओनर्स हैं वो 30 प्रतिशत फाउंडेशन सीड्स तराई बीज विकास निगम से लेंगे. साथ ही पंतनगर विश्वविद्यालय को भी निर्देश दिया है कि ब्रीडर सीड सिर्फ प्रदेश के किसानों, व्यापारियों और संस्थानों को ही उपलब्ध कराएं और प्रदेश से बाहर निर्धारित दिशा-निर्देशों के आधार पर ही ब्रीडर सीड को दिया जाए.