उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से खिले किसानों के चेहरे, फसल अच्छी होने की उम्मीद

रवि की फसल और बागवानी के लिए बर्फबारी और बारिश बहुत फायदेमंद है. नमी रहने के कारण सेब समेत अन्य फलों में फ्लोरिंग अच्छी होगी, जिससे बेहतर उत्पादन मिलने की उम्मीद है.

uttarakhand
चकराता

By

Published : Dec 16, 2019, 4:09 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 5:15 PM IST

विकासनगर:पहाड़ों पर हुई बारिश और बर्फबारी से किसानों से चेहरे खिल गए है. क्योंकि पहाड़ों पर हुई ये बारिश बागवानी के लिए काफी अच्छी बताई जा रही है. सेब, नाशपाती, पुलम, खुमानी, चिल्लू और अखरोट समेत कई फसलों के लिए ये बारिश वरदान साबित होगी.

दो दिन पहले उत्तराखंड समेत चकराता के उच्च हिमालयी क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बारिश और बर्फबारी की वजह से जहां पहाड़ों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो वहीं मौसम खेती के काफी अनुकुल बताई जा रही है. जिससे किसान अच्छी खेती होने का अनुमान लगा रहे हैं.

खिले किसानों के चेहरे

पढ़ें- सरकार की योजनाओं से वंचित भेड़-बकरी पालक, खानाबदोश जीवन जीने को मजबूर

किसानों का कहना है कि इस बार बारिश से जहां एक तरफ खेती को लाभ मिलेगा तो बर्फबारी बागान के लिए वरदान साबित होगी. इस बर्फबारी के बाद बागान स्वामियों को उम्मीद है कि उनकी फसल अच्छी होगी. क्योंकि बर्फबारी खेती और फलदार पेड़ों के लिए अच्छी माना जाती है.

Last Updated : Dec 16, 2019, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details