उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला में धान की फसल में लगा 'गंभीर' रोग, किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें - धान की फसल कुदरत के कहर से चौपट

Disease on Paddy Crop डोईवाला में धान की फसल में बीमारी लग गई है. जिसके चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई है. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि जंगली जानवरों से बमुश्किल फसल को बचाया तो अब बीमारी ने घेर लिया है. ऐसे में लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है.

Doiwala Agriculture Officer DS Aswal
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 18, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 10:59 PM IST

डोईवाला में धान की फसल में लगा 'गंभीर' रोग

डोईवालाः देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र केकिसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ी है. पहले जंगली जानवरों ने फसलों को बर्बाद किया और बारिश की वजह से सैकड़ों बीघा धान की फसल में बीमारी लग गई है. जिसके चलते धान की फसल सूखने की कगार पर है. सूखती धान की फसल देख किसानों के माथे पर बल पड़ गए हैं.

धान की फसल खराब

डोईवाला और थानों क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस बार कुदरत का कहर देखने को मिला. पहले लगातार बारिश अब तेज धूप पड़ रही है. जिससे उनकी धान की फसल में रोग लग गया है. रोग लगने से उनकी धान की फसल चौपट होने की कगार पर है. डोईवाला ओर थानों छेत्र में सैकड़ों बीघा धान की फसल कुदरत के कहर से चौपट हो रही है.

धान की फसल पर बीमारी

किसानों का कहना है कि कड़ी मेहनत और महंगा बीज खरीद कर उन्होंने धान बोई थी. फसल भी अच्छी हुई थी, लेकिन जब फसल काटने का समय आया तो धान में रोग लग गया. उनका कहना है कि उन्होंने रोग को देखते हुए दवाइयों का छिड़काव भी किया, लेकिन दवा का भी कोई असर फसल पर नहीं हुआ. अब पूरी फसल सूखने के कगार पर आ गई है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 8.30 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य, इस रेट में खरीदेगी सरकार

किसानों ने बताया कि इस बार तो पशुओं के लिए चारा भी नहीं मिल पाएगा. धान की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. उनकी लागत तक नहीं निकल पा रही है. धान की फसल खराब होने से उनके सामने परिवार को पालने की समस्या खड़ी हो गई है. वहीं, किसानों सरकार से मुआवजे की मांग की है.

किसानों के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें

धान की फसल में लगी ये बीमारीःवहीं, डोईवाला के कृषि अधिकारी डीएस असवाल ने बताया कि धान की फसल में झुलसा रोग नजर आ रहा है. जो वायरस से फैलता है. इसके साथ ही पत्तों पर लपेटा रोग भी लगा है. अगर समय से फसल में दवाई का छिड़काव किया जाए तो रोग पर रोक लग सकती है. जहां पर धान में बाली आ गई और उस पर रोग लग गया तो रोकथाम करना मुश्किल हो जाता है.

Last Updated : Sep 18, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details