ऋषिकेश: ग्रामीण क्षेत्रों में खेती करने वाले किसानों के सामने अब भुखमरी की आशंका सताने लगी है. यहां पर किसानों की धान की फसल पर जड़ गलाऊ रोग (disease on paddy crop) लग गया है. इसकी वजह से फसल में धान की बाली नहीं लग रही है और सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. वहीं कृषि विभाग (Rishikesh Agriculture Department) के उदासीन रवैये देखकर किसान काफी खफा हैं.
ऋषिकेश के किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, धान की फसल में लगा जड़ गलाऊ रोग
किसानों की धान की फसल की जड़ों में गलाऊ रोग (disease on paddy crop) लग गया है. इसकी वजह से फसल में धान की बाली नहीं लग रही है और सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. जिसको लेकर किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. पीड़ित किसानों में कृषि विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है.
लोगों के कहा कि एक ओर जहां फसल बर्बाद हो रही है, वहीं विभाग के अधिकारी देखने तक नहीं आ रहे हैं. श्यामपुर न्याय पंचायत में किसानों की लगभग 70 प्रतिशत धान की फसल बर्बाद हो चुकी है. जिसको लेकर किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. पीड़ित किसानों में कृषि विभाग की कार्यप्रणाली को काफी लेकर आक्रोश है. पीड़ित किसानों का कहना है कि कृषि विभाग किसानों के लाभ के लाख दावे करता है जो हवा हवाई साबित हो रहे हैं.
किसानों का आरोप यह भी है कि कृषि विभाग की ओर से क्षेत्र में किसी भी प्रकार से जागरूकता अभियान नहीं चलाए जाता है. वहीं फसलों के अच्छी पैदावार या कीटों से बचाव के लिए उपाय या सुझाव भी नहीं दिए जाते हैं. इस वर्ष किसानों पर मौसम काफी मेहरबान रहा, लेकिन धान की फसल में कहीं कीड़ा तो कहीं जड़ गलाऊ जैसे रोग लगने की वजह से फसल बर्बाद हो गई है. पीड़ित किसानों ने अब फसलों के बर्बाद होने पर सरकार से मुआवजे की मांग की है.