उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में जलभराव से फसलों को भारी नुकसान, कुछ किसानों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, सीएम से की भेंट

CM Pushkar Singh Dhami हरिद्वार में इस मानसून सीजन में भारी बारिश से किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. भारी बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. जिसके बाद किसान सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2023, 6:37 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले महीने हुई भारी बारिश के चलते कई शहरों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी. इसी क्रम में हरिद्वार जिले में भी जलभराव होने के चलते फसलों को काफी अधिक नुकसान हुआ है. हालांकि, सरकार ने तमाम किसानों को मुआवजा भी दिया, लेकिन अभी भी कुछ किसान ऐसे हैं, जिन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया है. जिसको देखते हुए किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर सीएम धामी से मुलाकात की.

किसान यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी को हरिद्वार किसानों के समस्याओं की जानकारी दी. साथ ही कहा कि हरिद्वार में भारी बारिश के चलते हुए जलभराव के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन अभी तक कई किसान ऐसे हैं, जिनको नुकसान का मुआवजा नहीं मिल पाया है. इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने जलभराव से फसलों को हुए नुकसान का पूरा आकलन कर किसानों को क्षतिपूर्ति देने का भी आग्रह किया.
पढ़ें-डेढ़ घंटे की बरसात में ही पानी पानी हुआ हरिद्वार, जलभराव से बढ़ी मुसीबत

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है. उनको जल्द ही मुआवजा दे दिया जाएगा. सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है. साथ ही भारी बारिश और जलभराव से फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. साथ ही फसलों को हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार को पत्र भी भेजा जा रहा है. हालांकि, केंद्र सरकार की टीम ने राज्य में हुए नुकसान का प्रारंभिक तौर पर आकलन भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details