डोईवाला:देहरादून जिले के डोईवाला में स्थित शुगर मिल का पेराई सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. गन्ना पेराई सत्र के शुभारंभ पर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को गन्ना किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान किसानों ने उनको काले झंडे भी दिखाए. कई किसान त्रिवेंद्र सिंह रावत के वाहन के आगे लेट गए.
दरअसल, किसान काफी समय से गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान डोईवाला के मुख्य द्वार के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए थे. जैसे ही गन्ना पेराई सत्र के कार्यक्रम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद यहां पहुंचे तो किसानों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी और काले झंडे भी दिखाए.