उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों ने मंत्री जोशी के सामने उठाया कर्ज और बिजली बिल माफी का मुद्दा, नुकसान सर्वे में अनियमितता का लगाया आरोप - बाढ़ की समस्या से किसानों को राहत

Farmer Compensation in Uttarakhand आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रतिनिधियों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में बारिश और बाढ़ से फसलों के नुकसान के सर्वे में अनियमितता बरतने का आरोप भी लगाया. वहीं, किसानों के कर्ज और बिजली बिल माफ करने की मांग उठाई.

Farmer Compensation in Uttarakhand
किसानों ने उठाया कर्ज और बिजली माफी का मुद्दा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 17, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 5:26 PM IST

कृषि मंत्री गणेश जोशी के सामने किसानों ने रखी अपनी समस्याएं

देहरादूनःउत्तराखंड के किसानों की तमाम समस्याओं के निस्तारण को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा क्षेत्र में किसान संगठन के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रतिनिधियों ने 5 सूत्रीय मांग पत्र कृषि मंत्री को सौंपा. जिसमें मुख्य रूप से हरिद्वार जिले में भारी बारिश के चलते हुए जलभराव से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके नुकसान का आकलन भारत सरकार की ओर से आई टीम ने किया था तो वहीं किसान यूनियन ने सर्वे में अनियमितता की शिकायत की है.

किसानों ने रखी ये मांगेंःवहीं, किसानों ने कर्ज माफी, बिजली बिल माफी, सोलानी नदी पर बांध बनाने के साथ ही गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ा कर 500 रुपए प्रति क्विंटल करने का मांग पत्र भी सौंपा. भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की प्रदेश प्रभारी उषा तोमर ने कहा कि हरिद्वार के साथ ही प्रदेशभर के किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते तमाम बिंदुओं का मांग पत्र कृषि मंत्री गणेश जोशी को सौंपा गया है. साथ ही कहा कि 15 दिन के बाद किसानों की कर्ज माफी और बिजली बिल माफी को लेकर सीएम धामी से मुलाकात की जाएगी.

किसानों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी की मुलाकात

क्या बोले कृषि मंत्री गणेश जोशी?कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. हालांकि, आपदा की दृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान हरिद्वार जिले में हुआ है. नुकसान के सर्वे के दौरान लापरवाही के आरोप भी लगे हैं. ऐसे में वहां के विभागीय और राजस्व अधिकारियों की टीम को फिर से सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही किसानों को मनरेगा से जोड़ने के लिए आयुक्त, ग्राम्य विकास को फोन के माध्यम से निर्देश दिया जा चुका है. साथ ही सोलानी नदी पर बांध बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि बाढ़ की समस्या से किसानों को राहत मिल सके.

अब तक किसानों को दिया जा चुका है 35 करोड़ रुपए का मुआवजाः वहीं, मंत्री जोशी ने कहा कि जो मानक हैं, उसके अनुसार अभी तक करीब 35 करोड़ रुपए का मुआवजा किसानों को दिया जा चुका है. साथ ही कृषि सचिव को निर्देश दिया गया है कि प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी महीने में एक बार किसानों की समस्याओं को सुनकर उसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों का जो गन्ने का समर्थन मूल्य का मामला है, वो विभाग उनके पास नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश से 5 रुपए ज्यादा प्रदेश के किसानों को दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःसितारगंज में किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया लूटने का आरोप

Last Updated : Oct 17, 2023, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details