उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसानों का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन - देहारदून किसान यूनियन प्रदर्शन

विभिन्न मांगो को सोमवार को किसान यूनियन ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. किसान यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि गन्ना मिलो में शेष भुगतान अविलम्ब किया जाए.

किसान यूनियन का प्रदर्शन.

By

Published : Sep 24, 2019, 10:44 AM IST

Updated : Sep 24, 2019, 11:57 AM IST

देहरादून:भारतीय किसान यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. किसान यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि गन्ना मिलों में बकाया राशि का भुगतान जल्द किया जाए. साथ ही प्रदेश में बढ़ते अपराध को रोका जाए. वहीं प्रदर्शनकारियों ने मांग जल्द पूरी नहीं किए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें-कूड़े को लेकर नगर निगम गंभीर, खरीदेगा नई गाड़ियां

दरअसल, सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यलय पर प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कहा कि उनके साथी रुड़की और हरिद्वार में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक कोई सुध नहीं ली है. साथ ही देहरादून में बढ़ते अपराधों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है और नए मोटर व्हीकल एक्ट का वे घोर विरोध करते हैं.

किसान यूनियन का प्रदर्शन.

वहीं, यूनियन के जिला अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर ने कहा कि गन्ना मिलों में किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. उनका कहना है कि शेष भुगतान अविलंब किया जाए. साथ ही देहरादून में जिस तरीके से डेंगू का प्रकोप फैल रहा है इस प्रकोप पर जल्द से जल्द लगाम लगाई जाए.

Last Updated : Sep 24, 2019, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details