उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में UJVNL ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे किसान, शक्ति नहर के दोनों ओर रेलिंग लगाने की मांग - डाकपत्थर से कुल्हाल रेलिंग लगाने की मांग

संयुक्त किसान मोर्चा ने डाकपत्थर स्थित शक्ति नहर के दोनों तरफ रेलिंग और जालियां लगाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि शक्ति नहर डाकपत्थर से कुल्हाल तक एक नहर ना होकर मौत का कुआं बन गई है. जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं.

Shakti nehar
रेलिंग लगाने की मांग

By

Published : Oct 6, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 10:59 PM IST

देहरादूनःसंयुक्त किसान मोर्चा ने महारानी बाग स्थित उत्तरांचल जल विद्युत निगम में धरना दिया. साथ ही नारेबाजी कर जल विद्युत निगम के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. निगम से नाराज किसानों ने डाकपत्थर स्थित शक्ति नहर के दोनों तरफ रेलिंग लगाने के साथ ही जालियां लगाने की मांग की. निगम के अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस संबंध में पूर्व में भी धरना दिया गया था, लेकिन निगम प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की. उत्तराखंड भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि शक्ति नहर डाकपत्थर से कुल्हाल तक एक नहर न होकर मौत का कुआं बन गई है. उन्होंने बताया कि इस नहर में आए दिन कोई न कोई आत्महत्या या किसी की हत्या कर फेंक दिया जाता है. इस नहर में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होती रहती है.

शक्ति नहर के दोनों ओर रेलिंग लगाने की मांग.

ये भी पढ़ेंःशक्ति नहर के किनारे बने घरों का चिह्नीकरण किये जाने से लोगों में रोष, SDM को सौंपा ज्ञापन

किसान नेता का कहना है कि इसके समाधान के लिए पूर्व में भी कई बार प्रदर्शन किए गए, लेकिन निगम प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने शक्ति नहर के दोनों किनारों पर 15 फीट ऊंची जाली लगाने की मांग उठाई. जिससे हादसों पर भी लगाम लगाई जा सके.

वहीं, भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर का कहना है कि नहर के दोनों ओर सुरक्षा दीवार न होने की वजह से कई लोग नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं. ऐसे में डाकपत्थर से लेकर कुल्हाल तक नहर के दोनों ओर सुरक्षा दीवार लगाई जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न घट सके.

ये भी पढ़ेंःव्यासी परियोजना प्रभावितों के समर्थन में प्रीतम सिंह ने किया जुड्डो कूच, गिरफ्तारी दी

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने संबंधित अधिकारियों से भी मुलाकात की. जिसके बाद निगम के एमडी से आश्वासन मिलने के बाद किसानों के तेवर कुछ नरम पड़े. किसान नेताओं का कहना है कि निगम के अधिकारी गुरुवार को मौके पर आएंगे और नहर में जहां-जहां भी डेंजर जोन होंगे. वहां फेंसिंग लगाने का काम शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Oct 6, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details