देहरादून: देशभर में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों का विरोध हो रहा है. तमाम राजनीतिक दल, किसान संगठन सड़कों पर उतर कर इन विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आज विधेयकों के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों ने भारत बंद का एलान किया. भारतीय किसान यूनियन (BKU), अखिल भारतीय किसान संघ (AIFU), अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC), और अखिल भारतीय किसान महासंघ (AIKM) सहित करीब दो दर्जन किसान संगठन इस बंद में शामिल रहे. प्रदर्शनकारी किसानों को कई राजनीतिक दलों का भी साथ मिला है. उत्तराखंड में भी किसानों का कृषि अध्यादेशों का विरोध देखने को मिला. आइये एव नजर डालते हैं प्रदेश भर में किसानों के विरोध प्रदर्शन में कहां क्या कुछ खास रहा.
देहरादून में गांधी पार्क में प्रदर्शन
कृषि बिल को लेकर प्रदेश में भी प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने महामंत्री गंगाधर नौटियाल के नेतृत्व में गांधी पार्क में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कृषि विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सीपीआईएमएल, सीटू, एसएफआई के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इस दौरान गंगाधर नौटियाल ने कहा कि कृषि बिल के खिलाफ किसान सड़कों पर उतर चुके हैं. उन्होंने कहा इन बिलों से किसानों का अहित होने जा रहा है. उन्होंने कहा सरकार देश के खेत मजदूर और किसान को गुलाम बनाने का षड्यंत्र रच रही है. नौटियाल ने कहा अगर मंडियां खत्म हो गई तो किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य कैसे मिलेगा? गंगाधर नौटियाल ने कहा कि इन बिलों से न्यूनतम समर्थन मूल्य की लिखित गारंटी ना होना सरकार की मंशा को जाहिर करता है. संसद में कृषि संबंधी विधेयक को असंवैधानिक तरीके से पारित किया गया . जिसमें राष्ट्रपति को इन विधेयकों को संस्तुति न देकर इन्हे वापस भेजना चाहिए.
रुड़की में किसानों ने किया चक्का जाम
रुड़की में भी किसान मजदूर यूनियन के सैकड़ों किसानों ने नेशनल हाईवे-58 पर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया. प्रदर्शनकारी किसान सड़क के बीचों-बीच बैठ गए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से कृषि बिल को वापस लेने की मांग की. पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी किसानों को समझाने की काफी कोशिशें की. मगर किसानों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा. प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा सरकार किसान विरोधी नीतियों पर काम कर रही है.
पढ़ें-हरिद्वार: पतंजलि परिसर में दिखा मगरमच्छ, दहशत का माहौल
विकासनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन
विकासनगर पछवा दून में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में विकासनगर के मुख्य बाजार में किसानों ने कृषि विधेयक के खिलाफ रैली निकाली. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतल दहन भी किया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा इस विधेयक के जरिए सरकार किसानों को पूंजीपतियों के हाथ में बेचने का काम कर रही है.
पढ़ें-जानिए आज देहरादून में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम
रुद्रपुर में गल्ला मंडी पर एकत्रित हुए किसान