उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टमाटर की लाली से किसानों के चेहरे खिले, अच्छे दाम मिलने से हुई बल्ले-बल्ले - Vikasnagar Tomato News

जौनसार बावर क्षेत्र में इन दिनों टमाटर उत्पादक किसानों के चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं. टमाटर की बढ़ती डिमांड से साहिया सब्जी मंडी में 1 कैरेट टमाटर ₹700 से लेकर ₹750 तक की कीमत पर बिक रहा है.

farmers-of-vikasnagar-are-very-happy
टमाटर के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे खिले.

By

Published : Jul 17, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 3:01 PM IST

विकासनगर: लॉकडाउन के दौरान जौनसार बावर में कई हेक्टेयर सिंचित और असिंचित भूमि पर टमाटर उत्पादक किसानों ने हिमसोना प्रजाति के टमाटर की फसल उगाई है. हिमसोना टमाटर की डिमांड अन्य टमाटर की प्रजाति से ज्यादा है. इन दिनों साहिया सब्जी मंडी में टमाटर की काफी आवक हो रही है. किसानों को साहिया सब्जी मंडी में हिमसोना प्रजाति के टमाटर की 1 कैरेट का मूल्य 700 से ₹750 तक मिल रहा है.

टमाटर के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे खिले.

टमाटर के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उगाई गई टमाटर की फसल से ऐसा लगा था कि इस बार इसका उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा. ऐसे में टमाटर उत्पादक किसान डरे हुए थे. लेकिन जब टमाटर का उत्पादन शुरू हुआ. फसल मंडियों तक पहुंची तो किसानों के चेहरे टमाटर का उचित दाम मिलने से खिले-खिले नजर आ रहे हैं.

टमाटर के मिल रहे अच्छे दाम

ये भी पढ़ें: रोजगार देगी सेब की बागवानी, उत्तराखंड के काम आएगी पहाड़ की जवानी


ग्राम उपरोली के टमाटर उत्पादक किसान पप्पू शर्मा बताते हैं कि इस समय साहिया मंडी में टमाटर का उचित मूल्य मिल रहा है. हम खुश हैं कि हमारी मेहनत का फल हिमसोना टमाटर के उत्पादन से हमें मिल रहा है. जौनसार बावर क्षेत्र में कई हेक्टेयर में लोगों ने टमाटर उत्पादन किया हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं. इससे किसानों की आर्थिकी में भी सुधार आ रहा है.

वहीं साहिया सब्जी मंडी के आढ़ती मनोज पंवार का कहना है कि हमें उम्मीद नहीं थी कि लॉकडाउन के दौरान टमाटर की इतनी अच्छी डिमांड होगी. टमाटर अच्छे मूल्य में बिक रहा है जिससे किसान खुश हैं. हालांकि टमाटर की कुछ फसल खराब भी हुई है. बावजूद इसके टमाटर उत्पादक किसान काफी टमाटर का उत्पादन कर रहे हैं. इस टमाटर की डिमांड यूपी, हरियाणा, पंजाब आदि प्रदेशों में बनी हुई है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details