उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर के किसान हैं परेशान, टमाटर का नहीं मिल रहा उचित दाम

जौनसार बावर क्षेत्र के किसान इन दिनों परेशान हैं. उन्हें, उनके टमाटर का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. रेट इतने कम हैं कि उनका भाड़ा भी पूरा नहीं हो पा रहा है.

उचित दाम न मिलने से परेशान हैं टमाटर किसान
उचित दाम न मिलने से परेशान हैं टमाटर किसान

By

Published : Jun 14, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 3:33 PM IST

विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र की मंडियों में टमाटर की आवक शुरू हो चुकी है, लेकिन किसानों को उनके टमाटर का उचित दाम नहीं मिल रहा है. मंडी में 1 कैरेट टमाटर के दाम लगभग ₹120 किसानों को मिल रहे हैं, जिससे वाहनों का भाड़ा भी पूरा नहीं हो पा रहा है. इस स्थिति को लेकर किसान वर्ग में मायूसी छाई है.

किसान अपनी फसल बेच तो रहे हैं लेकिन उन्हें फिर भी खाली हाथ घर लौटना पड़ रहा है. वर्तमान में मंडी में टमाटर का भाव 5-6 रुपये प्रति किलो है, जो किसी भी मायनों में उचित दर नहीं है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर समय रहते किसानों को उचित दाम नहीं मिला तो आने वाले समय में स्थितियां और भी बिगड़ेंगी.

किसानों को टमाटर का नहीं मिल रहा उचित दाम.

पढे़ं:पढ़ें- कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल देहरादून से गिरफ्तार, हत्या के हैं 15 से ज्यादा मुकदमे

किसानों ने जताई चिंता

टमाटर उत्पादक, किसान नारायण सिंह तोमर ने बताया कि वे पहली बार टमाटर लेकर मंडी गए थे, लेकिन टमाटर बेच कर भाड़ा भी वसूल नहीं हो पाया. ऐसे में किसानों के सामने आजीविका चलाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. हालात ऐसे ही रहे तो किसान आने वाले समय में टमाटर की खेती करना छोड़ देंगे.

आढ़ती ने बताया रेट कम होने का कारण

मंडी के आढ़ती मनोज कुमार बताते हैं कि हरियाणा, पंजाब में टमाटर की काफी पैदावार हुई है. जब तक वह टमाटर खत्म नहीं होगा तब तक यहां के टमाटर को उचित दाम नहीं मिल पाएगा. इस वर्ष यहां के टमाटरों की आवक 15 दिन पहले हुई है, जिससे कि टमाटर के रेट इतने कम हैं.

Last Updated : Jun 16, 2021, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details