देहरादूनःउत्तराखंड में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही इस मूसलाधार बारिश की मार प्रदेश की आर्थिकी के साथ-साथ प्रदेश के किसानों पर भी पड़ी है. पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के चलते प्रदेश के किसानों का कई क्विंटल अनाज बर्बाद हो गया है. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने कोर्ट के फैसले का पालन नहीं किया.
उत्तराखंड में मौसम के हाई अलर्ट के बीच पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश से न केवल जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. बल्कि, इसका असर हम सबके पेट भरने वाले अनाज पर भी देखने को मिल रहा है. किसान नेता गणेश उपाध्याय ने इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान की आय दोगुना करने के दावे के विपरीत आज किसान की आय चौपट कर दी है. उन्होंने बताया कि यह वक्त किसानों की धान तुलाई और कटाई का था. लेकिन पिछले कई घंटों से लगातार हो रही इस बे-मौसम बारिश की वजह से किसानों का भारी नुकसान हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः लैंसडाउन में मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत, चंपावत में मकान में दबी महिला
सरकार पर आरोपः किसान नेता गणेश उपाध्याय ने इसकी कुछ तस्वीरें भी साझा करते हुए कहा कि किसान की मेहनत इस बरसात में पानी-पानी हो रही है. वह भी तब जब सरकार के पास मौसम खराब होने की जानकारी पहले से थी. लेकिन सरकार ने न तो किसानों के लिए कुछ व्यवस्था की और न किसानों की इस परेशानी का कोई समाधान निकाला. किसान नेता गणेश उपाध्याय ने बताया कि आज किसानों का हजारों क्विंटल अनाज मंडी में खुला पड़ा है, जिसे ढकने तक की व्यवस्था भी नहीं की गई है.