विकासनगर:जौनसार बावर क्षेत्र में मुख्य तौर पर अदरक की पैदावार की जाती है. लेकिन इस वर्ष समय से बारिश न होने और उसके बाद लगातार बारिश के चलते अदरक की पैदावार पर असर पड़ा है. जिससे काश्तकारों का भारी नुकसान हुआ है. वहीं मंडी में भी अदरक का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. वहीं काश्तकारों ने अदरक के बीज के लिए बैंकों से ऋण लिया हुआ है. इसके बाद भी काश्तकारों को अदरक की खेती करने से लाभ नहीं मिल पा रहा है.
कुछ काश्तकार का अब अदरक की की पैदावार से मोहभंग हो रहा है. काश्तकार ने इस वर्ष भी महंगे दामों पर अदरक की बीज को खरीदा था. साथ ही कड़ी मेहनत करके अदरक उत्पादन में काश्तकार जुटे हुए थे. लेकिन इस बार कोरोना के कारण काश्तकारों को नुकसान हुआ है. मंडी में काश्तकारों को अदरक का उचित दाम न मिलना समस्याओं को और बढ़ा रहा है. जिससे काश्तकार खासे मायूस नजर आ रहे हैं.