डोईवालाः देहरादून के डोईवाला शुगर मिल गेट पर किसानों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन 4 साल से गन्ने का समर्थन मूल्य सरकार ने नहीं बढ़ाया है. किसानों ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है.
सोमवार को डोईवाला शुगर मिल के गेट पर सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि सरकार ने पिछले 4 साल से गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया. पिछले 4 साल से किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य 325 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है. किसानों ने समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया गया तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.