डोइवालाः जंगली जानवर, मौसम की मार समेत गन्ने का भुगतान समय पर ना होने पर किसान अपनी परंपरागत खेती छोड़ रहे हैं. लेकिन अब ये किसान बिना रासायनिक खादों के जड़ी-बूटी की खेती पर ध्यान दे रहे हैं. जड़ी-बूटियों की खेती से किसानों को काफी फायदा हो रहा है. समय पर उन्हें अपनी मेहनत का फल भी मिल रहा है. किसानों का कहना है कि इस जड़ी बूटी की खेती को जंगली जानवर नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. साथ ही बीमारी भी नहीं लगती है. ऐसे में वो कई प्रकार की जड़ी-बूटियों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
किसान गुरदीप सिंह ने बताया कि गन्ने का समय पर भुगतान ना होने से किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. अब किसान फ्लेक्स फूड कंपनी के माध्यम से अपने खेतों में जैविक खाद से जड़ी-बूटी उगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस खेती को जंगली जानवर नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और इनमें कोई बीमारी भी नहीं लगती है. इतना ही नहीं किसानों को मार्केट में अपने उत्पाद को बेचने के लिए भटकना भी नहीं पड़ रहा है.
किसानों का कहना है कि फ्लेक्स फूड कंपनी खुद खेतों से उनके तैयार फसल को ले जा रही है. एक महीने के भीतर उनकी तैयार जड़ी बूटी का पैसा भी मिल रहा है. जिससे अब हजारों किसान इस खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं.