उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आवारा पशुओं ने किया किसानों की नाक में दम, फसलें हो रहीं बर्बाद - विकास नगर में फसलें बर्बाद

देहरादून के कालसी ब्लॉक में सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं से किसानों की समस्याएं बढ़ गई हैं. खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे जानवरों पर प्रशासन की कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है.

आवारा पशुओं से परेशान किसान.

By

Published : Aug 7, 2019, 1:42 PM IST

विकासनगर:जिले के कालसी ब्लॉक के साहिया क्षेत्र में आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि फसलों को नुकसान पहुंचा रहे आवारा पशु छोड़ने वालों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

दरअसल साहिया क्षेत्र के किसान इन दिनों आवारा पशुओं से बेहद परेशान हैं. सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं ने एक महीने से साहिया क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है. तहसील प्रशासन की ओर से आवारा पशुओं के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. किसानों का कहना है कि ऐसे पशुपालकों पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

आवारा पशुओं से परेशान किसान.

यह भी पढ़ें:कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों का दल पिथौरागढ़ लौटा, यात्रा के अनुभव साझा किए

किसान संतराम राठौर ने कहा कि आवारा पशुओं को छोड़ने पर प्रशासन को जुर्माना लगाना चाहिए. तहसील प्रशासन और संबंधित विभाग को इनपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही किसान ने कहा कि पशुगणना के समय पशुओं पर पहचान के लिए एक टैग लगाना चाहिए, जिससे संबंधित पशुपालक को आसानी से पकड़ा जा सके. शहर से लेकर पहाड़ों में भी गो पालक अपने पशुओं को आवारा छोड़ रहे हैं. इसके चलते जिले के किसानों के सामने समस्या बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details