उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देखभाल के अभाव में सिंचाई गूल हुईं क्षतिग्रस्त, किसान परेशान - सिंचाई की समस्या

किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए सिंचाई गूल देखभाल के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. जिसकी वजह से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

canal breakdown
सिंचाई गुल हुईं क्षतिग्रस्त

By

Published : Feb 28, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:56 PM IST

विकासनगर: लघु सिंचाई विभाग द्वारा जौनसार बावर क्षेत्र में खेतों की सिंचाई के लिए गुलों का निर्माण कराया गया था. देखभाल के अभाव में सिंचाई गूलों के क्षतिग्रस्त होने से किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों ने सिंचाई विभाग से गुलों के मरम्मत कराने की मांग की है.

देखभाल के अभाव में सिंचाई 'गुल' हुईं क्षतिग्रस्त

स्थानीय किसानों के मुताबिक, जौनसार बावर क्षेत्र में कई वर्ष पूर्व खेतों की सिंचाई के लिए गूलों का निर्माण कराया गया था. गुल क्षतिग्रस्त होने से साहिया के पास उदपाल्टा कुरौली गांव की साहिया छानी के खेतों में सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिसकी वजह से कई किसानों के खेत बंजर हो गए हैं, जो किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. कई बार संबंधित विभाग के कर्मचारियों से शिकायत की गई, लेकिन गूल के मरम्मत का कार्य नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार में स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहा निगम, महीनों से बिखरी पड़ी है गंदगी

किसानों ने जिला प्रशासन और लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि जल्द गुल ठीक करा दिया जाए, ताकि उनके खेतों को जीवन दान मिल सके.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details